सूपर स्टार व लोकप्रिय गायक रितेश पांडे ने अपनी लाइफ का पहला रैप सांग ,,,हैल्लो कौन,,से 500 मिलियन से अधिक व्यूज का ऐतिहासिक रिकार्ड बनाकर मिसाल कायम की है । यह गाना हर वर्ग के संगीत प्रेमियों में काफी पसंद किया जा रहा है जिससे यह गाना काफी वायरल हो गया है ।इतना ही नहीं इसके सोशल मीडिया के अलग अलग कई प्लेटफार्म पर बहुत से लोगों ने काफी विडियो भी बनाया है ।यही वजह है कि किसी भोजपुरी सिंगर का खास शैली गाया हुआ गाना हैल्लो कौन 5 महीने में 500 मिलियन बन गया है । रितेश पांडे का भोजपुरी गाना 'हैलो कौन' ने यूट्यूब पर 500 मिलियन व्यूज़ हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही यह गाना भोजपुरी सिनेमा के अब तक का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग हो गया है। सिंगर रितेश पांडे ने पोस्टर शेयर कर गाने के 500 मिलियन व्यूज़ होने पर अपनी खुशी जाहिर की है।
भोजपुरी सिनेमा के सिंगर और ऐक्टर रितेश पांडे का गाना 'हैलो कौन' को ने यूट्यूब पर 500 मिलियन व्यूज़ हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही रितेश पांडे का यह गाना भोजपुरी इंडस्ट्री में अब तक सबसे ज्यादा बार यूट्यूब पर लाइक्स और व्यूज़ पाने वाला सॉन्ग बन चुका है। भोजपुरी गाना 'हैलो कौन' को यूट्यूब पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे खुश होकर गाने के सिंगर रितेश पांडे ने सॉन्ग का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
यूट्यूब पर अब तक 50 करोड़ बार देखा गया गाना
सिंगर रितेश पांडे ने सॉन्ग के पोस्टर को शेयर करते हुए बताया कि यह गाना अब तक 500 मिलियन यानी 50 करोड़ बार देखा जा चुका है। गाने के व्यूज़ बढ़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। भोजपुरी गाना 'हैलो कौन' को 10 दिसंबर 2019 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था,जिसके बाद इसने अभी तक कई रेकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
LOCKDOWN में LUDO || #Ritesh Pandey , #Antra Singh Priyanka || Tiktok Viral Video Song 2020
रितेश पांडे के साथ स्नेहा उपाध्याय आ रहीं नजर
गाने में रितेश पांडे के साथ स्नेहा उपाध्याय भी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही गाने को आवाज स्नेहा उपाध्याय रितेश पांडे ने ही मिलकर दी है जबकि गाने के बोल आशीष वर्मा ने लिखे हैं। सोनू यादव और आशीष यादव ने 'हैलो कौन' सॉन्ग को डायरेक्ट किया है।
'गोरी तोरी चुनरी' ने किया फेमस
बता दें, बिहार के जन्मे रितेश पांडे एक भोजपुरी गायक हैं। उन्हें 'गोरी तोरी चुनरी बा लाल' गाने से जबरदस्त सुर्खियां मिली थीं। इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया था।
अपने शहर/गांव में पत्रकार बननें हेतु अभी अप्लाई करनें के लिए यहां दिए गए नम्बरों पर संपर्क करें :
E-mail: info.misindia@yahoo.com
Contact No: +91-9169626001
website : http://misindia.page
हमारे ट्विटर अकाउंट अथवा फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहां दिये गए लिंक पर विजिट करें :
Twitter : https://twitter.com/misofindia
Facebook: fb.com/info.misindia